- एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुचे प्रेमी युगल को युवती के परिवार वालों ने पकड़ा, जबरन ले जाने का प्रयास, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट के अहमद नगर की रहने वाली एक युवती सोमवार को अपने प्रेमी के साथ सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। दोनों के एसएसपी ऑफिस पहुचने की जानकारी युवती के परिवार वालो को मिली, जिसके बाद युवती के परिवार वाले भी पहुंच गए। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया, युवती के परिवार वाले एसएसपी ऑफिस से लड़की को ले जाने का प्रयास करने लगे जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया, इस दौरान वहां हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। बाद में पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
लिसाड़ी गेट लक्खीपुरा गली 20 की रहने वाली मुमताज 19 जुलाई को लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित 100 फूटा के रहने वाले फरदीन के साथ फरार हो गई थी। फरदीन का आरोप है कि उसने मुमताज के साथ निकाह कर लिया और वह सोमवार को मुमताज को लेकर एसएसपी ऑफिस सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंच गए। उनके एसएसपी ऑफिस पहुंचने की जानकारी मुमताज के परिवार वालों को मिली जिसके बाद मुमताज का भाई और मन सहित उसका पिता एसएसपी ऑफिस पहुंच गए, जहां मुमताज के परिवार वालों ने आरोपी फरदीन से मुमताज को छीन लिया और उसका अपहरण कर वहां से ले जाने लगे।
तभी पुलिसकर्मी पहुंच गए, पुलिसकर्मियों ने मुमताज के परिवार वालों से दोनों को बचाकर हिरासत में ले लिया। इस दौरान मुमताज़ के परिवार वालों ने एसएसपी ऑफिस पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। पुलिसकर्मियों की सख्ती के बाद पीड़ित परिवार शांत हुआ, फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और दोनों को थाने भेजने की तैयारी कर रही है।