Friday, August 15, 2025
Homeculturalशिवभक्तों के आगमन से केसरिया होने लगा कांवड़ मार्ग

शिवभक्तों के आगमन से केसरिया होने लगा कांवड़ मार्ग

 कड़ी सुरक्षा और तीसरी आंख की निगरानी में अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रहे कांवड़िए


शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली-मेरठ और गंगनहर पटरी मार्ग पर लगातार शिवभक्त कांवड़ियों के सैलाब आने से कांवड़ मार्ग अब केसरिया होता जा रहा है। दोनों मार्ग पर केसरिया रंग में रंगे हैं। कांवड़िये भक्ति तरानों और बोल बम के जयकारों के साथ शिवालयों की तरफ बढ़ रहे हैं। इस बार कांवड़ यात्रा में भारी भरकम गंगाजल वाली कांवड़ों की संख्या अधिक दिख रही है। वहीं, शिवभक्तों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। जबकि, कमिश्नर ऋषिकेश यशोदा भास्कर, डीएम डा वीके सिंह, एसएसपी डा विपिन ताडा खुद पल पल की अपडेट ले रहे हैं।

पिछले करीब 15 दिन से चल रही कांवड़ यात्रा में अब कांवड़ियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई। दिल्ली-मेरठ और गंगनहर पटरी मार्ग कांवड़ियों से पट गए हैं। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ पुलिस ने कांवड़ियों के लिए आरक्षित लाइन पर सुरक्षा और कड़ी कर दी। इस बार कांवड़ यात्रा में भारी भरकम गंगाजल वाली कांवड़ और झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हैं।

कांवड़ यात्रा में शिवभक्ति के साथ-साथ देशभक्ति का भी संगम देखने को मिल रहा है। महाकाल, सूर्य, हनुमान, नंदी और राम मंदिर के अलावा पहलगाम हमले के जवाब में किए आॅपरेशन सिंदूर को समर्पित झांकियां सभी को आकर्षित कर रही हैं। मुरादनगर निवासी शिवभक्त सागर हरिद्वार से 181 लीटर गंगाजल वाली कांवड़ ला रहे हैं। वह सोमवार अपने साथियों संग मोदीनगर पहुंचे।

उनकी पूरी कांवड़ यात्रा 150 किमी सफर तय कर
सोमवार को मोदीनगर पहुंचे शिवभक्त सागर को मुरादनगर पहुंचने में अभी लगभग 5 दिन का समय और लगेगा। सागर का कहना है कि अगर भगवान में सच्ची आस्था हो तो वजन और दूरी कोई मायने नहीं रखती है। वह भगवान शंकर में अटूट आस्था रखते है, इसलिए उन्हें 181 लीटर वजन जरा भी बोझिल नहीं लग रहा है।

इसके अलावा दिल्ली के पालम निवासी शिवभक्तों का जत्था आॅपरेशन सिंदूर के लिए देश के सैनिकों का हौंसला बढ़ाने के लिए ब्रह्मोस मिसाइल की झांकी वाली कांवड़ ला रहे हैं। राम मंदिर की झांकी वाली कांवड़ की संख्या इस बार ज्यादा देखने को मिल रही है। कांवड़ यात्रा देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ शहर और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
भीषण जाम की चपेट में शहरवासी

वनवे ट्रैफिक व्यवस्था के चलते रविवार को दिल्ली रोड से परतापुर तक भीषण जाम लग गया। शहर में शिवभक्तों की भीड़ बढ़ते ही यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। रेलवे रोड चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर से संजय वन और परतापुर तक भीषण जाम लग गया है। सड़क पर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं। दो किलोमीटर की दूरी पार करने में दो घंटे लग रहे हैं। सोमवार को भी लोग घंटों जाम में फंसे रहे। शहर के अंदर कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। इसके चलते दिल्ली रोड, हापुड़ रोड, गढ़ रोड को पूरी तरह से वनवे कर दिया है। बड़े चौराहे खुले हैं। ईव्ज चौराहा, हापुड़ अड्डे, बेगलपुल, पर लंबा जाम लगा रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments