Friday, July 18, 2025
Homemausamसर्दी का सितम जारी, मौसम वैज्ञानिकों ने जताई बारिश होने की संभावना

सर्दी का सितम जारी, मौसम वैज्ञानिकों ने जताई बारिश होने की संभावना


शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिले में सर्दी इन दिनों लगातार बढ़ती ही जा रही है। ठंड के साथ कोहरा भी पड़ रहा है। वहीं, मेरठ में आज भी कई जगह बूंदा बांदी हो रही है।जिसके चलते डीएम के आदेश के बाद इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा पत्र जारी किया गया है। जिसमें बढ़ती ठंड के चलते 7 जनवरी से 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है।

मेरठ की बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी का कहना है, कि सर्दी की वजह से यह निर्णय लिया गया है। जनपद मेरठ में संचालित माध्यमिक विद्यालयों (यूपी बोर्ड / सीबीएससी बोर्ड/आईसीएससी बोर्ड, मादरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त) में नर्सरी और कक्षा 01 से 08 में पढ़ने वाले छात्रों को 7 से 11 जनवरी तक अवकाश दिया गया है‌। साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि, इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। नियम न मानने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।

बता दें कि, जहां इन दिनों सर्दी सितम ढहा रही है, वहीं इन दिनों मौसम भी पल पल बदल रहा है। बीते दिनों हुईं बारिश के बाद से जहां रात में तापमान काफी नीचे पहुंच चुका है, वहीं दिन में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। आज मंगलवार की बात करें तो दिन में अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि, एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में भी सुधार देखा गया।

वेस्ट यूपी सहित मेरठ में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चे भी अब बीमारियों की चपेट में आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में खासतौर पर डॉक्टर्स भी यही हिदायत दे रहे हैं कि, बेवजह घरों से न निकलें। वहीं, सर्दी के बढ़ते ही बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। जबकि, सर्दी से बचने के लिए लोग आग तापते नजर आ रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments