शारदा रिपोर्टर मेरठ। इस समय भगवान शिव को बेहद प्रिय सावन का पावन महीना चल रहा है। शहर से कांवड़ियों का जत्था लगातार शिवालयों की ओर बढ़ रहा है। हाईवे से लेकर शहर की सड़कें केसरियामय नजर आने लगीं हैं। हर तरफ भगवान भोलेनाथ के भक्तों भी भीड़ है। एक से बढ़कर एक विशाल और भव्य झांकियों के साथ शिवभक्त जल लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
कांवड़ मार्ग पर अब सामान्य दिनों की तरह आवाजाही बंद है। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक तरफ सिर्फ और सिर्फ भगवान शिव के भक्त हैं।
दिल्ली से करीब 30 दोस्तों का एक दल खास कांवड़ के साथ हरिदार से गंगाजल लेकर वापस दिल्ली जा रहा था। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ के कंकरखेड़ा में कुछ देर के लिए रुके शिवभक्तों ने बताया कि वह सभी आपस में दोस्त हैं। अपनी दोस्ती के लिए वे यह खास कांवड़ लेकर जा रहे हैं। वह चाहते हैं कि उनकी दोस्ती हमेशा सलामत रहे, परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे।
पश्चिमी यूपी में से इन दिनों बड़ी संख्या में कावड़ लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। मेरठ जिले की बात करें तो प्रशासन का दावा है कि मेरठ की सीमा से अलग-अलग कांवड़ मार्ग से हर घंटे लाखों शिवभक्त गुजर रहे हैं।