– सड़क किनारे अलाव जलाते नजर आए लोग, प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पिछले तीन दिन से पड़ रहे कोहरे में मंगलवार को राहत देखने को मिली , बीते दिन और रात में चली ठंडी हवा ने आसमान तो साफ कर दिया लेकिन ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि हवा से प्रदूषण में भी गिरावट तो आई है लेकिन अदक अभी भी 350 के पार ही बना हुआ है।

सुबह के समय ठंड और दिन में चलने वाली ठंडी हवा से दोपहर में निकलने वाली धूप लोगों को राहत देने का काम करती है। सुबह को जैसे जैसे सूरज निकलता है वैसे ही हवा का असर कम हो जाता है। हालांकि प्रदूषण के कारण लोग सुबह के समय बाहर निकलने से बच रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिक डॉ यूपी शाही के अनुसार आने वाले एक हफ्ते में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। चौधरी चरण सिंह विवि की मौसम वेधशाला पर दिन का तापमान 25 डिग्री तो रात का तापमान 9 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है।
ठंड और कोहरे के बीच प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। हवा चलने से थोड़ी राहत तो मिली लेकिन अदक फिर भी 350 से पार ही रहा। पिछले एक हफ्ते से यह स्थिति लगातार ऐसी ही बनी हुई है। प्रदूषण विभाग और नगर निगम इसको लेकर अपने स्तर से अभियान भी चला रहे हैं लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है।

