Sunday, August 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutरोज हो रही किरकिरी, जाम से जूझ रही कचहरी

रोज हो रही किरकिरी, जाम से जूझ रही कचहरी


शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में बेगमपुल व हापुड़ अड्डा चौराहे को नो आॅटो व ई रिक्शा जोन घोषित करने के बाद भी लोगों को जाम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार दोपहर कमिश्नरी चौराहे पर भीषण जाम लग गया। देखते ही देखते जाम कचहरी गेट तक पहुंच गया। इस दौरान काफी संख्या में वाहन फंस गए। मौके पर पहुंची स्थानीय व ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह से आड़े तिरछे वाहनों को सीधा कराकर जाम खुलवाया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।

मेरठ कॉलेज गेट के पास सड़क पर खड़े ठेले, अस्थाई दुकानों व कचहरी गेट के पास सड़क पर बनी पार्किंग से मंगलवार दोपहर कमिश्नरी चौराहे पर जाम लग गया। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। कमिश्नरी चौराहे से जाम कचहरी गेट तक पहुंच गया। इस दौरान काफी संख्या में बड़े व छोटे वाहन जाम में फंस गए। एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी भी फंस गई।

मौके पर पहुंची ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस ने किसी तरह से आड़े तिरछे वाहनों को सीधा कराकर जाम खुलवाया। देखने वाली बात की है कि ट्रैफिक पुलिस विभाग के पास इतना बड़ा अमला होने के बावजूद शहर रोजाना जाम की चपेट में रहता है और सब कुछ जानते हुए भी अधिकारी है आंखें मूंदे बैठे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments