बेगमपुल पर बना है यह भूमिगत स्टेशन, पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते है उद्घाटन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। देश का सबसे बड़ा भूमिगत रैपिड स्टेशन अब बनकर तैयार है। जी हाँ, मेरठ का बेगम पुल स्टेशन अब यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तरह से चालू हो गया है। अगर बेगम पुल स्टेशन की करें तो इस स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन के अलावा मेरठवासी मेरठ मेट्रो का भी लुत्फ उठा पाएंगे। यानी इस स्टेशन पर रैपिड और मेट्रो ट्रेन दोनों की सुविधा रहेगी।

बात करें अगर बेगम पुल नमो भारत स्टेशन की करें तो बेगम पुल स्टेशन लगभग 23 फीट नीचे गहराई में बनाया गया है। जिसे देश का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड रैपिड स्टेशन बताया जा रहा है। अंडरग्राउंड स्टेशन के अलावा तमाम सिक्योरिटी फीचर्स के साथ इस स्टेशन को तैयार किया गया है। जबकि, हाई डेफिनेशन कैमरास हो इमरजेंसी पैनल हो या फिर तमाम सुख सुविधाओं की बात हो यह सभी यात्रियों को यहां पर दी जाएगी।

मेरठ से दिल्ली का सफर महज 45 से 50 मिनट में पूरा हो जाएगा। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) का तोहफा मिल सकता है। संभवत: देश का सबसे बड़ा भूमिगत रैपिड स्टेशन अब बनकर तैयार है। पीएम मोदी मेरठ के मोदीपुरम स्टेशन से दिल्ली के सराय काले खां तक इस हाई-स्पीड रैपिड रेल को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसे लेकर सभी प्रमुख स्टेशनों पर तैयारियां जोरों पर है।

बड़े व्यापारिक केंद्र कहे जाने वाले बेगमपुल में शहर का सबसे आधुनिक स्टेशन बन चुका है। यह देश का पहला स्टेशन है, जहां एक ही ट्रैक पर नमो भारत रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो दोनों दौड़ेंगी।

लिफ्ट, एस्केलेटर और मेडिकल इमरजेंसी के इंतजाम: बेगमपुल स्टेशन को पूरी तरह यात्री-केंद्रित डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। कुल 20 एस्केलेटर और पांच लिफ्ट हैं। बड़ी लिफ्ट्स जिनमें स्ट्रेचर भी लाया-ले जाया जा सके इतनी बड़ी हैं। इसके अलावा हर प्लेटफॉर्म पर मेडिकल इमरजेंसी के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। एएफसी गेट्स, सुरक्षा जांच, सीसीटीवी, डिजिटल सिग्नलिंग समेत आधुनिक तकनीक से लैस है।

यह है खास बात-
– स्टेशन की गहराई: लगभग 23 मीटर
– लंबाई: 250 मीटर
– चौड़ाई: 24.5 मीटर
– एंट्री-एग्जिट गेट्स: कुल 4 (अबू लेन, सोतीगंज, नेशनल इंटर कॉलेज और मेरठ कैंट की ओर)
– ट्रैक: दो ट्रैक, दोनों ओर मेट्रो और रैपिड ट्रेन
– लेवल्स: 4 (ग्राउंड, मेजनाइन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म)




