– प्रयागराज-एक्सप्रेस का मामला, लड़की ने विरोध किया तो हाथ जोड़कर मांगने लगा माफी।
प्रयागराज। नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में आरपीएफ के सिपाही ने लड़की से छेड़खानी की। पीड़ित सो रही थी, उसकी हरकतों से वह जाग गई। लड़की ने डांटकर सिपाही को खुद से दूर किया और रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर दी। यह देखकर सिपाही डर गया। वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। लड़की से माफी मांगते हुए रोने लगा। बोला- माफ कर दो, मेरी नौकरी चली जाएगी। लड़की ने घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया। शिकायत और वीडियो के आधार पर एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा ने सिपाही आशीष गुप्ता को सस्पेंड कर दिया। पूरी घटना 14 अगस्त की है, लेकिन वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
14 अगस्त की रात लड़की प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अकेले सफर कर रही थी। वह अपनी सीट पर सो गई थी। कॉन्स्टेबल आशीष ट्रेन में ड्यूटी पर था। लड़की को सोता देखकर वह उसके पास गया और बैड टच करने लगा। जब लड़की को कॉन्स्टेबल की हरकतों का एहसास हुआ तो वह चौंककर उठ गई।
लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए सिपाही को खुद से दूर किया। ट्रेन के डिब्बे में मौजूद अन्य यात्रियों ने भी लड़की का सपोर्ट किया। लड़की ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सिपाही की शिकायत की। शिकायत होते ही आरोपी घबरा गया और माफी मांगने लगा।
घटना से जुड़ा 51 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। इसमें लड़की कह रही है- तुम्हें सिक्योरिटी के लिए रखा गया है तो ऐसे करोगे? कोई लड़की सो रही है तो उसे आकर छुओगे? ये वर्दी तुम्हें किसलिए दी गई? ऐसे सिक्योरिटी करोगे? इस पर सिपाही हाथ जोड़कर कहता है-माफ कर दो, मेरी नौकरी चली जाएगी। लड़की जब वीडियो बनाती है तो सिपाही हाथ जोड़ते हुए खुद को छिपाने लगता है।



