Saturday, April 26, 2025
HomeDevelopmentकॉलोनी को नगर पंचायत सीमा से बाहर करने पर जिलाधिकारी से मिलने...

कॉलोनी को नगर पंचायत सीमा से बाहर करने पर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे कॉलोनीवासी

मेरठ(दौराला)- परिसीमन के बाद दौराला नगर पंचायत की सीमा से 200 परिवार को निकाल दिए जाने के मामले में गुरूवार (26 सितंबर) को पीड़ित परिवारों से एक प्रतिनि​धि मंडल जिला​धिकारी दीपक मीणा व एडीएमई बलराम से मिलने पहुंचा। अब एसडीएम सरधना अ​धिशासी अ​धिकारी दौराला व बीडीओ दौराला के साथ वार्ता करेंगे और समस्या का हल निकाला जाएगा।

चार सदस्य प्रतिनि​धि मंडल में दिनेश अत्री, प्रदीप भारद्वाज, प्रवीण चौधरी व मास्टर लक्ष्मीचंद लावड़ रोड ​स्थित राधेश्याम, पवनसुत, तेजा मंडप, सुमन स्कूल कॉलोनी को नगर पंचायत दौराला की सीमा से बाहर कर दिए जाने के मामले में जिला​धिकारी से मिलने पहुंचे।

दिनेश अत्री ने बताया कि सीमा से बाहर कर दिए जाने के बाद इन कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया, जिस कारण कॉलोनियों में रह रहे लगभग 200 परिवारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। एडीएमई बलराम ने जल्द समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया, जबकि जिला​धिकारी दीपक मीणा ने एसडीएम सरधना महेश दी​क्षित से फोन पर वार्ता की। एसडीएम महेश दी​क्षित ने प्रतिनि​धि मंडल को शुक्रवार का समय दिया है। अब एसडीएम अ​धिशासी अ​धिकारी, बीडीओ दौराला के साथ इन परिवारों की समस्या को लेकर वार्ता करेंगे और हल निकाला जाएगा कि यह परिवार किस सीमा में हो। दिनेश अत्री ने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं है कि वार्ता कहां रखी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments