शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक दुस्साहसिक घटना सामने आई है। एक मनचले ने बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़ की और उसके कपड़े फाड़ दिए। युवती अपनी बुआ के साथ शॉपिंग करके घर लौट रही थी।
घटना बृहस्पतिवार की है। जब बुआ ने मनचले का विरोध किया तो उसने बुआ के साथ मारपीट की। आरोपी ने बुआ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस में शिकायत करने की बात पर मनचले ने युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
पीड़ित युवती की बुआ किसी तरह अपनी भतीजी को बचाकर थाने पहुंची। उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मनचले की धमकी से पीड़ित परिवार दहशत में है। परिवार ने डर के कारण युवती को घर से बाहर निकलने से रोक दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।