Thursday, July 17, 2025
HomeTrendingकेंद्र सरकार ने बढ़ाई विदेश मंत्री की सुरक्षा

केंद्र सरकार ने बढ़ाई विदेश मंत्री की सुरक्षा


एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है। शीर्ष सूत्रों की ओर से मिली जानकरी के मुताबिक, एस जयशंकर के काफिले में एक और बुलेटप्रूफ वाहन जोड़ा गया है और उनके सुरक्षा कवर को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एस जयशंकर को देशभर में उनकी यात्रा के दौरान एक हाई सिक्योरिटी वाला वाहन मिलेगा। आइए जानते हैं कि सरकार ने एस जयशंकर की सुरक्षा अचानक से क्यों बढ़ाई है और अब तक उन्हें कैसी सुरक्षा मिलती थी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर को वर्तमान में े कैटेगरी सुरक्षा की सुविधा दी गई है। उनके सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान होते हैं। बीते साल ही उनकी सुरक्षा कैटेगरी से बढ़ाकर े की गई थी। इसके बाद सीआरपीएफ ने एस जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस से अपने हाथों में ले लिया था।

क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुई है। शीर्ष सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीआरपीएफ ने जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने का यह फैसला भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े हाल के खतरे के आकलन के बाद लिया है। सीआरपीएफ ने जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाए जाने को जरूरत बताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments