Home Ghaziabad सेल टैक्स ऑफिस में अधिकारियों के सामने कपड़े उतार कर बैठ गया...

सेल टैक्स ऑफिस में अधिकारियों के सामने कपड़े उतार कर बैठ गया व्यापारी, फिर जो हुआ…देखें वायरल वीडियो

0

गाजियाबाद– उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद में  सेल्टैक्स चेकपोस्ट मोहन नगर सेल्टेक्स ऑफ़िसर के सामने एक व्यापारी ऑफिस में ही अपने कपड़े उतार कर जमीन पर बैठ गया। व्यपारी अक्ष्य जैन का आरोप है कि उसे सुबह से अधिकारियों द्वारा जबरन परेशान किया जा रहा है। जिसके बाद व्यपारी अपने कपड़े उतार कर नीचे धरने पर बैठ गया। वायरल वीडियो शुक्रवार(4 अक्टूबर) देर शाम का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में व्यापारी अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप लगा रहा है, व्यापारी कह रहा है कि मैं एक भी रूपए का टैक्स चोरी नहीं कर रहा हूं, लेकिन आप मेरे ऊपर दवाब बना रहे हैं। या तो आपको पैसे दें या फिर नाजायज तरीके से पैनल्टी लगा रहे हैं। वहीं अधिकारी व्यापारी पर सराकरी काम में बाधा डालने का आरोप लगा रहे हैं।

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति यह आरोप लगाता दिख रहा है। कि व्यापारी अक्षय जैन की माल भरी हुई गाड़ी धर्म कांटे पर खड़ी थी तभी सैल टैक्स विभाग के अधिकारी टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए उसे वहां से ले आये हैं। उनका कहना है कि कोई टैक्स चोरी नहीं की है। बल्कि सेल टैक्स विभाग के अधिकारी गाड़ी छोड़ने के लिए 2 लाख रूपए की रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं। पैसे नहीं देने पर गाड़ी नहीं छोड़ने की बात कर रहे हैं।

ऑफिस में झड़प करते हुए व्यापारी ने आरोप लगाया कि आपने मेरे से पैसे मांगे हैं। नहीं देने पर नाजायज टैक्स लगा रहे हैं। दोनों के बीच काफी देर तक चली झड़प के बाद व्यापारी मौन अवस्था में बैठ गया। वहीं व्यापारियों का रोष देखते हुए सेल टैक्स अधिकारियों ने पेनल्टी लगा कर वाहन को छोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here