spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsनींद में बस ड्राइवर ने डीजल टैंकर में मारी टक्कर, आधा दर्जन...

नींद में बस ड्राइवर ने डीजल टैंकर में मारी टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल

-

– रोडवेज बस का भीषण हादसा, चालक हुआ फरार।

लखनऊ। रविवार देर रात साहिलामऊ गांव में हरदोई की ओर से आ रही रोडवेज बस हाईवे किनारे खड़े डीजल के टैंकर में पीछे से जा टकराई। हादसे से महिला परिचालक व 11 यात्री घायल हो गए। इनमें से एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, दुर्घटना के कारण वहां जाम लग गया।

चालक हरदोई डिपो की रोडवेज बस लेकर 35 यात्री और परिचालक के साथ लखनऊ की ओर जा रहा था, तभी रात 11 बजे साहिलामऊ में काका ढाबे के पास चालक को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर खाली खड़े टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कुछ मीटर तक टैंकर भी घिटसते हुए आगे चला गया। हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर घटनास्थल पर इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेंद्र भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने घायल महिला परिचालक हरदोई के भगौली निवासी महाम खान, यात्री विजय पाल, नन्हे, 11 वर्षीय निहाल शर्मा, धर्मेश, एमआर वर्मा, तालकटोरा के राजाजीपुरम में रहने वाले शेखर, चंद्रशेखर, आलमनगर के मायाराम वर्मा व चार अज्ञात लोगों को बाहर निकाला। सभी को सीएचसी मलिहाबाद में पहुंचाया गया। यहां शेखर की हालत गंभीर होती देखकर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। वहीं, घायलों के घरवालों को घटना की जानकारी दी गई है। गनीमत रही कि टैंकर खाली था। नहीं तो हादसा और भयावह हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के कारण हाईवे पर दो किलोमीटर तक जाम लग गया। हालांकि, पुलिस ने बस और टैंकर को क्रेन से सड़क किनारे लगवाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts