spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutअंतिम व्यक्ति तक पहुंचे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0

-

  • आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुयी 37 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो की मंडलीय समीक्षा बैठक।
  • निराश्रित गोवंश का करें शत प्रतिशत संरक्षण: आयुक्त 

शारदा न्यूज़, मेरठ। आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में गत बैठक से वर्तमान तक जारी शासनादेश तथा उनकी प्रगति पर चर्चा, 37 विकास प्राथमिकता कार्यक्रम एवं रू0 50 लाख से अधिक की लागत की परियोजनाओ, मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओ की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में शासनादेश एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रम तथा रू0 50 लाख से अधिक की लागत की परियोजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा कि समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीन योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओ में और अधिक प्रगति लाये जाने हेतु प्लानिंग के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

 

   उन्होने सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों की विभिन्न योजनाओं/ कार्यों की रैंकिंग की समीक्षा कर रैंकिंग को और बेहतर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।आयुक्त ने  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एंबुलेंस, डायलिसिस, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुये सेवाओ में और सुधार लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आयुक्त द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, विद्यालयों का निरीक्षण, एमडीएम,प्रोजेक्ट अलंकार आदि की समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कृषि विभाग के अंतर्गत धान की कम उत्पादकता वाली ग्राम पंचायत में किए गए प्रयास का परिणाम, डिजिटल क्रॉप सर्वे, कृषि निवेश,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसली ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम कुसुम योजना, उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति, जीआई टैग, एकीकृत बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मधुमक्खी पालन हाईटेक नर्सरी आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होने पशुधन विभाग के अंतर्गत अंडा उत्पादन, पशु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान संरक्षित निराश्रित गौवंश की सुपुर्दगी आदि की समीक्षा की तथा निराश्रित गोवंश का शत प्रतिशत संरक्षण किए जाने के निर्देश दिए

 

 

 श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उपक्रम के अंतर्गत ओडीओपी टूल किट योजना समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की समीक्षा की गई, इसके अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण, दुग्ध विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पीडब्लूडी, सहकारिता, वन विभाग की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, सभी जिलो के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts