Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपीने का पानी लाने में तीमारदारों का सूख गला रहा

पीने का पानी लाने में तीमारदारों का सूख गला रहा

– मेडिकल में दूसरी मंजिल पर भर्ती मरीजों के तीमारदार नीचे जाकर बिल्डिंग के बाहर लेते हैं पानी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एलएलआरएम अस्पताल में लगातार मरीजों द्वारा इलाज और प्रबंधन द्वारा की जा रही लापरवाही के आरोप लगते आ रहे हैं। इसी क्रम में लंबे समय से चली आ रही पीने के पानी की समस्या भी मरीजों और उनके तीमारदारों को लगातार परेशान कर रही है। तीमारदारों का कहना है कि हमारा मरीज तो वार्ड में भर्ती हो जाता है लेकिन यहां हमें पीने का पानी नहीं मिलता है। इसके लिए हमें नीचे जाकर बिल्डिंग के बाहर लगे वाटर कूलर से पानी लेकर आना पड़ता है। बार बार न जाना पड़े इसलिए कई कई बोतले पानी एक साथ भरकर ले आते हैं।

अस्पताल के बच्चा वार्ड में अपनी बच्ची को भर्ती करने वाले एक तीमारदार ने बताया कि दूसरी मंजिल पर उनकी बेटी भर्ती है। यहां से अगर उन्हें पानी पीना हो तो वह अपनी बोतल लेकर बिल्डिंग के बाहर लगे वाटर कूलर से पानी लेकर आते हैं। पूरे फ्लोर पर कही भी पीने का पानी नहीं है।
पहली मंजिल में बने महिला वार्ड में भर्ती एक मरीज एक तीमारदार ने बताया कि पीने के पानी की एक बड़ी समस्या यहां आ रही है। मरीज अगर पानी मांग लेता है तो नीचे से उसको पानी लाकर देते हैं।अगर रात में नीचे चले जाते तो कुत्ते भी बिल्डिंग के आस पास रहते है उनसे भी काटने का डर रहता है।

कुछ मरीज के तीमारदारों ने आॅफ कैमरा तो बहुत कुछ बताया लेकिन कैमरे पर बोलने की बात पर उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल प्रबंधन को यह पता चला कि इसने कुछ खिलाफ बोला तो हमारा इलाज यहां नहीं किया जाएगा। हम गरीब लोग हैं, प्राइवेट अस्पताल के बड़े बड़े बिल नहीं दे सकते इसलिए परेशानियां उठाते हुए ही इलाज करा रहे है।

अस्पताल की बिल्डिंग के सभी मंजिलों पर वॉशरूम भी बने हैं, उन सभी में पानी आता है। साफ सफाई के लिए भी पानी वहां उपलब्ध रहता है बस पीने के पानी की ही व्यवस्था वहां नहीं है। मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि इस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments