Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutहमलावर राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के आदमी हैं, मुझे मरवा सकते हैं,...

हमलावर राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के आदमी हैं, मुझे मरवा सकते हैं, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

  • कप्तान आफिस पहुंचे भाजपा पार्षद ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानलेवा हमला करने के उपरांत थाने द्वारा की गई लापरवाही एवं अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने को लेकर शनिवार को मेडिकल थानाक्षेत्र के जागृति विहार में रहने वाले वार्ड-45 से भाजपा पार्षद दिग्विजय चौहान समर्थकों संग कप्तान से मिले। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, शुक्रवार को रात्रि लगभग 8:30 बजे वह अपने हेरिटेज डेयरी आउटलेट पर बैठे हुए थे। आरोप है कि, तभी रोहित गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, जतिन भाटी, यश शर्मा उर्फ यस्सू अरूण नागर एंव अन्य 10-15 अज्ञात असामाजिक तत्व लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से लैस होकर आउटलेट में घुस आए और जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान जब उन्हें बचाने नीरज चौहान और काली चरण ठाकुर ने हमलावरों का विरोध किया तो हमलावरों ने इन दोनों को भी जमकर पीटा। उक्त घटना में हम सभी को गंभीर चोटें आई।

दिग्विजय ने बताया कि, मारपीट करने के उपरांत आरोपी यह कहते हुए मौके से फरार हो गए कि अब हम थाने जा रहे हैं। देखते हैं तेरी रिपोर्ट कैसे लिखती है। हम मंत्री के आदमी है।

उक्त धमकी के बाद जब हम घायल अवस्था में थाना मेडिकल पहुंचे और रिपोर्ट लिखवाने का प्रयास किया, उसी दौरान मंत्री स्तर के व्यक्ति का फोन सम्बन्धित थाना प्रभारी (एसओ मेडिकल) को आया। फोन आने के तुरंत बाद, थाना प्रभारी द्वारा अभियुक्तों में से दो-तीन व्यक्तियों को हमारे सामने ही थाने से यह कहकर छोड दिया गया कि आप भाग जाइए, आपको कुछ नहीं होगा।

अभियुक्तों द्वारा थाने में ही मुझे जान से मारने की खुली धमकी दी गई, जिससे मेरे व मेरे परिजनों की जान को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इसलिए उक्त घटना में थाना मेडिकल की लापरवाही एवं अभियुक्तों को बचाने हेतु किए गए प्रयासों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच कर, यदि दोषी पाए जाएं तो उनके विरुद्ध विभागीय एवं दंडात्मक
कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

पीड़ित पार्षद से मिले महापौर और महानगर अध्यक्ष

 

जब पार्षद दिग्विजय चौहान एसएसपी आॅफिस थे, तभी उनके पास महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी का बुलावा आया। इसके बाद दिग्विजय चौहान सर्किट हाउस पहुंचे और वहां मौजूद महापौर हरिकांत अहलूवालिया और महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी से मिले। इस दौरान वार्ड 48 से भाजपा पार्षद दिग्विजय सिंह ने मेयर हरिकांत अहलूवालिया और बीजेपी महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी को आप बीती सुनाई। उन्होंने कहा कि सत्ता में होने के बावजूद हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती। उन्होंने दोनों के सामने एक बार फिर से राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के समर्थकों द्वारा हमला करने और राज्यमंत्री के कहने पर ही थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया।

पार्षद दिग्विजय सिंह की पूरी बात सुनने के बाद मेयर हरिकांत अहलूवालिया और महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने आश्वासन दिया कि, जो भी हमलावर थे उन सभी की गिरफ्तारी जल्द कराई जाएगी। इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए वार्ड 45 के भाजपा पार्षद दिग्विजय सिंह ने कहा कि, अगर हमलावरों की जल्द ही गिरफ्तारी नहीं की जाती तो इस बात की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाएगी। ताकि पूरा मामला उनके सामने आ सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments