Home Development 206 हेक्टेयर जमीन से होगा हवाई पट्टी का विस्तार

206 हेक्टेयर जमीन से होगा हवाई पट्टी का विस्तार

0
हवाई पट्टी

शारदा न्यूज़, मेरठ। परतापुर स्थित हवाई पट्टी पर 72 सीटर विमान की उड़ान की तैयारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन विस्तारीकरण योजना की भी तैयारी में है। बुधवार को डीएम ने चार विभागों के अधिकारियों के साथ हवाई पट्टी के विस्तार के लिए 206 हेक्टेयर जमीन की व्यवस्था के लिए बैठक की। वर्तमान में उपलब्ध जमीन को नागरिक उड्डयन के अभिलेख में दर्ज कराने को कहा। ताकि 72 सीटर विमान की उड़ान का रास्ता साफ हो सके।

डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट मे एडीएम वित्त, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, वन विभाग, विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों ने बैठक की। बताया गया कि विस्तारिकरण में नागरिक उड्डयन विभाग को 206 हेक्टेयर जमीन देनी होगी, जिसमेें से 130 हेक्टेयर किसानों की है। किसानों को उचित मुआवजा देकर उनकी जमीन ली जाए। इसे लेकर अधिकारियों को उक्त किसानों के साथ बैठक करने के डीएम ने निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि हवाई पट्टी पर नागरिक उड्डयन को जमीन देनी है। जिसे लेकर पहले ही जिला प्रशासन तैयारी करने में लग जाए।

सिटी मजिस्ट्रेट अनिल श्रीवास्तवा न बताया कि स्थापना के समय18.85 हेक्टेयर जमीन थी 2010 में विस्तारीकरण होकर यह जमीन 53.55 हेक्टेयर हो गई, जिसमें से सिर्फ 35.37 हेक्टेयर जमीन नागरिक उड्डयन के अभिलेखों में दर्ज है, बाकी की दर्ज, कराने में प्रशासन जुटा है जिला प्रशासन को अब विस्तारीकरण के लिए 54 हेक्टेयर जमीन वन विभाग, 11 हेक्टेयर सरकार, 9 हेक्टेयर विकास प्राधिकरण, दो हेक्टेयर पराग डेयरी और 130 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहण करनी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here