– रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर की चोरी
बुलंदशहर। सिकंदराबाद में चोरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। देर रात हीरा कॉलोनी में चोरों ने एक मकान पर धावा बोल दिया और मकान के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी 20 हजार की नगदी पर हाथ साफ किया। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद के मोहल्ला हीरा कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार गौड पुत्र फूल सिंह ने बताया कि कल शाम वह पलवल जनपद हरियाणा शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे पीड़ित ने अंदर जाकर देखा की अलमारी टूटी पड़ी थी जिसमें राखी 20 हजार की नगदी गायब थी। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करते हुए जल्दी ही खुलासे की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। पड़ोसियों ने बताया कि रात चोरों ने चोरी के बाद अपने औजार गली में छोड़कर भाग गए। बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।