शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्वामी पाड़ा में दिनदहाड़े लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने इंजीनियर की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इंजीनियर की पत्नी गंभीर रूप से घायल है जो जिंदगी मौत से जूझ रही है। हालांकि पुलिस मां बेटी के विवाद के चलते हत्या बता रही है वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर घटना का खुलासा करने की बात कह रही है।
स्वामी पद के रहने वाले जल निगम के इंजीनियर शिव स्वरूप की करीब 20 साल पहले मौत हो चुकी है शिव स्वरूप की पत्नी सरिता अपनी दो बेटियों अंजू और डोली के साथ मकान में रहती थी। शिव स्वरूप की मौत के बाद उनकी बड़ी बेटी को आश्रित कोटे से नौकरी मिल गई थी। जानकारी के अनुसार डोली मानसिक रूप से कमजोर है और वह रविवार दोपहर घूमने गई थी इस दौरान घर में सरिता और उनकी बेटी अंजू मौजूद थी शाम को करीब 5:00 बजे के आसपास जब डोली घर लौटी तो उसकी बड़ी बहन 45 वर्षीय अंजू मृत पड़ी थी जबकि मां खून से लथपथ पड़ी हुई थी और घर में सभी सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था डोली के द्वारा शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली आशुतोष कुमार और एसपी सिटी भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए पुलिस ने अंजू केशव को मोर्चरी भेज कर घायल सरिता को उपचार के लिए भेज दिया और फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाकर घटनास्थल से नमूने लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।
डोली ने बताया कि उनके मकान में पुताई का काम चल रहा था तीन लोग पुताई का कार्य कर रहे थे रविवार को तीनों लोग छुट्टी पर थे वह घूमने गई थी जब वह घर पहुंची तो उसकी बहन मृत पड़ी थी वही मां गंभीर रूप से घायल थी। वहीं आसपास के लोग लूट के बाद हत्या की आशंका जाता रहे हैं।
हालांकि पुलिस का कहना है कि मां बेटी में विवाद के चलते दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया था जिसमें बेटी की मौत हो गई और मां घायल है। पुलिस का कहना है कि सरिता के होश में आने पर ही पूरे मामले की जानकारी मिल पाएगी वही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले शुरू कर दिए हैं।