मेरठ। मवाना नगर के मोहल्ला मुन्ना लाल में धार्मिक स्थल के पीछे की दीवार तोड़ने को लेकर दो संप्रदायों के लोग आमने सामने आ गए। जिसके चलते तनाव बन गया।द्ध मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस फोर्स ने दीवार तोड़ने वाले समुदाय विशेष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मोहल्ला मुन्ना लाल में एक पुराना धार्मिक स्थल है। इस धार्मिक स्थल के पीछे समुदाय विशेष के लोग रहते हैं। उनके मकान की दीवार धार्मिक स्थल की दीवार से मिली हुई है। बताया गया कि धार्मिक स्थल की दीवार पुरानी होने के कारण उससे सटे मकानों सीलन आ रही है। जिसे देखते हुए समुदाय विशेष के लोगों ने दीवार गिरा दी। दीवार गिराने वालों का कहना है कि वह इसकी मरम्मत कराकर अपने घर की सीलन दूर करना चाहते थे।
वहीं दीवार गिराने की सूचना पर हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस पक्ष का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोग पुरानी दीवार जो कि बहुत चौड़ी है, उसके एक हिस्से को गिराकर जगह पर कब्जा करना चाहते हैं।
दोनों तरफ से लोग इकट्ठा होने और तनाव की सूचना पर एसडीएम मवाना और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इसके बाद आसपास के थानों से भी फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस बीच पुलिस ने दीवार गिराने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया। किसी तरह एसडीएम और सीओ ने मौके पर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी आपसी सहमति से मामला शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। वहीं, एसडीएम द्वारा तोड़ी गई दीवार निर्माण कराया जा रहा है।
उधर, धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए हैं।