
तेलगु फिल्म मारो चरित्र बनी सुपर हिट एक दूजे के लिए
-
0
226200
ज्ञान प्रकाश
तेलगु फिल्म की नकल थी
Previous article
Next article

फिल्म का नाम एक और इतिहास रखा गया लेकिन इसे बाद में बदल कर एक दूजे के लिए रख दिया गया था। फिल्म के लिए एस पी बाला सुब्रह्मण्यम को कमल हसन के प्ले बैक के लिए चुन लिया गया। आनंद बक्षी ने इस फिल्म के लिए यादगार गीत लिखे। इंदर राज आनंद ने संवाद लिखे थे। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने क्लासिकल धुनों पर एक से बढ़ कर एक धुनें दी थी। हम बने तुम बने एक दूजे के लिए, तेरे मेरे बीच में कैसा है बंधन, सोलह बरस की बाली उमर को सलाम जैसे गीत ने फिल्म को हिट करा दिया। के बाला सुब्रह्मण्यम की ये पहली हिंदी फिल्म थी। वो इतना नर्वस थे कि इनके हाथ से चाय लता मंगेशकर की साड़ी पर गिर गई थी।