Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशModinagarतहसीलदार ने खुद फावड़ा चलाकर हटाया अतिक्रमण, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

तहसीलदार ने खुद फावड़ा चलाकर हटाया अतिक्रमण, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

– शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर बना ली दीवार।


मुरादाबाद। कुंदरकी में शत्रु संपत्ति पर हो रहे अवैध निर्माण को तहसीलदार सुदीप तिवारी ने खुद फावड़ा चलाकर ध्वस्त कर दिया। शिकायत की पुष्टि के बाद निर्माणकर्ता को चेतावनी दी गई, लेकिन आदेश न मानने पर कार्रवाई की गई। एसडीएम ने दोबारा अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

अधीनस्थ कर्मचारियों ने भी सहयोग किया और कुछ ही देर में निमार्णाधीन दीवार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। तहसीलदार ने निर्माणकर्ता को सख्त चेतावनी दी कि अगर निर्माण सामग्री तुरंत नहीं हटाई गई तो उसे जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कुंदरकी क्षेत्र में शत्रु संपत्ति पर अतिक्रमण की शिकायत सही पाई गई। जांच के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया गया है। अगर दोबारा कोई इस तरह का प्रयास करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पालिका और कॉलेज समिति के बीच फंसे दुकानदार

चंदौसी में अतिक्रमण अभियान के दौरान संभल गेट स्थित बीएमजी इंटर कॉलेज के बाहर नाले पर बनी दुकानें ध्वस्त कर दी गईं। अब दुकानदार जहां तहां भटक रहे हैं। कुछ दुकानदारों ने घर खर्च चलाने के लिए किराए पर दुकानें लेकर व्यापार शुरू किया है। नगर पालिका और कॉलेज समिति से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा।

दुकानदार पालिका के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। शहर में आठ नवंबर 2024 से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। तीन दिसंबर को संभल गेट पर बीएमजी इंटर कॉलेज के बाहर बनी पालिका की 10 दुकानों को पालिका ने बुलडोजर से खाली करा कर ध्वस्त कर दिया।

नगर पालिका ने सात दुकानों को पीछे की और कॉलेज परिसर में बढ़ा कर बनाने की बात कही है। तो वहीं कॉलेज प्रबंध समिति कॉलेज परिसर में दुकान बढ़ाने से इनकार कर रही है। ऐसे में दुकानदार परेशान हैं कि उन्हें दुकान मिलेगी भी या नहीं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments