Monday, October 13, 2025
Homeमनोरंजन जगतMovieहॉरर लव स्टोरी 'थामा' का टीजर रिलीज

हॉरर लव स्टोरी ‘थामा’ का टीजर रिलीज

मुंबई। प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स अपनी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के लिए जाना जाता है। ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों के बाद अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ आ रही है, जिसका टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इसमें रोमांस के साथ-साथ हॉरर और एक्शन का अनोखा मेल देखने को मिल रहा है।

फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। टीजर की शुरूआत एक घने जंगल से होती है, जहां आयुष्मान और रश्मिका एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक?’ और इस पर एक्ट्रेस जवाब देती है, ‘100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं।’ इस डायलॉग के बाद कहानी भयानक मोड़ लेती है। आयुष्मान और रश्मिका की लव स्टोरी के बीच टीजर में डरावने और थ्रिल से भरपूर सीन आते हैं। जंगल में कुछ अजीब घटनाएं होती हैं।

आयुष्मान जानवरों और खतरनाक ताकतों से लड़ते नजर आते हैं। टीजर की लंबाई करीब 1 मिनट 49 सेकंड है और इसमें कई ऐसे सीन हैं, जिन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसमें मलाइका अरोड़ा के डांस की झलक भी है। टीजर के आखिर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी डरावने लुक में दिखते हैं और कहते हैं, ”पिछले 75 सालों से कोई रोमांस नहीं देखा मैंने…चालू रखो।’ इस झलक से स्पष्ट है कि फिल्म में रोमांस के साथ-साथ हॉरर, एक्शन, और थ्रिल का जबरदस्त तड़का है। ‘थामा’ दीवाली के आसपास रिलीज होगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments