ऐसा लगता है श्री लंका की टीम के मन में टीम इंडिया के खौफ ने स्थाई घर बना लिया है तभी एशिया कप के फाइनल के बाद वर्ल्ड कप में भी शमी, सिराज और बुमराह की जोड़ी ने श्री लंका को 55 रनों पर ढेर कर दिया। वही सिराज अहमद ने एशिया कप के खौफ को बरकरार रखते हुए अपने पहले ओवर में दो विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। इन पेसर्स के अलावा स्पिनर्स को भी पिच से खासी मदद मिली।
टीम इंडिया मैनेजमेंट को अब अहसास हो रहा होगा कि स्टार बॉलर मोहम्मद शमी को तीन मैच बाहर क्यों बैठाया गया। इस प्रतिभाशाली शमी ने तीन मैचों में 14 विकेट ले लिए है। बारह साल पहले, भारत ने इस स्थान पर वर्ल्ड कप जीता था और आज, सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गए हैं। यह भले ही अजीब लगे, लेकिन दोनों मौकों पर श्रीलंका ने केवल टॉस ही जीता। वानखेड़े, वास्तव में, नीले रंग की जर्सी वालों के लिए पुरुषों के लिए एक विशेष स्थान रहा है। केवल दो अन्य टीमों (दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया) के पास यहां से 14 तक पहुंचने का मौका है। भारत के अलावा अगला कौन शामिल होगा? केवल 12 गेम शेष हैं और तीन स्थानों के लिए 8 दावेदार हैं। विश्व कप की गहमागहमी कल लखनऊ में होगी क्योंकि अफगानिस्तान जीत की हैट्रिक पूरी करने के साथ ही सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगा। नीदरलैंड भी टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल करने के लिए उत्सुक होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए आज के मैच में श्री लंका के खिलाड़ी अगर कोहली और गिल का कैच ना टपकाते तो स्थिति कुछ और होती।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने 80 पारियों में 43.84 की औसत से 3113 रन बनाए हैं। इसमें आठ शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली काबिज हैं, जिन्होंने 50 पारियों में 62.65 की औसत से 2506 रन बनाए हें। इसमें 10 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 53 पारियों में 64.40 की औसत से 2383 रन बनाए। इसमें दो शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं।