बरेली। एक इंटर कॉलेज की शिक्षिका ने बड़ा फजीर्वाड़ा किया। उसने दो पैन कार्ड पर दो राज्यों के बैकों से करोड़ों रुपये लोन लिया। जांच में इसकी पुष्टि होने पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
बरेली के एमबी इंटर कॉलेज में अंग्रेजी विषय की सहायक अध्यापिका वंदना वर्मा को प्रबंधक ने निलंबित कर दिया है। अध्यापिका पर दो पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) कार्ड पर करोड़ों रुपये का लोन लेने का आरोप है। जांच के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंधक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
प्रबंधक अनिल कुमार ने डीआईओएस देवकी सिंह के अध्यापिका के दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश व प्रबंध समिति स्तर से गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट पर निलंबन की कार्रवाई की है। अध्यापिका के फजीर्वाड़े की शिकायत अगस्त में जिलाधिकारी और डीआईओएस से की गई थी। दो माह तक चली जांच में दो पैन कार्ड इस्तेमाल करने की पुष्टि हुई। साथ ही उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से बैंक लोन का मामला सामने आया। जांच अधिकारी ने अध्यापिका के पैन कार्ड से का लोन लेने और विभाग व बैंक को चूना लगाने के साक्ष्य प्राप्त किए। इसकी रिपोर्ट डीआईओएस को सौंपी गई, जिसके बाद कार्रवाई की संस्तुति की गई।