– मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बना स्वीमिंग पूल अब आधुनिक स्वरूप लेने जा रहा है। इससे मेरठ समेत आसपास के अन्य जिलों के तैराकों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। शासन से स्वीमिंग पूल के लिए 1.63 करोड़ रुपये का फंड जारी हो चुका है। पूल का कायाकल्प करने वाली कंपनी के खाते में यह पैसा पहुंच चुका है। अगले वर्ष स्वीमरों को बदले हुए पूल की सौगात मिल जाएगी।
खेल नगरी के नाम से पूरे देश में अपनी पहचान बना चुके मेरठ को अब एक और सौगात मिलने जा रही है। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने स्वीमिंग पूल का कायाकल्प होने जा रहा है, जिसके बाद यह आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा। अगर सबकुछ तय समय पर हुआ तो अगले वर्ष यानी अप्रैल 2026 में पूल आम तैराकों के लिए खोल दिया जाएगा।
कैलाश प्रकाश स्टेडियम में होंगी राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स स्टेडियम में मौजूद स्वीमिंग पूल की स्थिति इस समय ज्यादा अच्छी नहीं है। कई जगह से इसमें से पानी का भी रिसाव होता है। इसी वजह से यहां तैराकी प्रतियोगिताएं नहीं होती। वहीं, तैराकी में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले बच्चों को भी स्वीमिंग पूल का संचालन नहीं होने से मायूसी मिलती थी। अंतिम तैराकी प्रतियोगिता 2023 में हुई थी. उसके बाद पिछले दो साल से एक भी तैराकी प्रतियोगिता नहीं हुई है।
साल में केवल चार माह खुलता है स्वीमिंग पूल
कैलाश प्रकाश स्टेडियम का स्वीमिंग पूल साल में केवल चार माह अप्रैल से जुलाई तक ही खुलता है। इसके बाद अगस्त से मार्च तक इसे बंद कर दिया जाता है, लेकिन पूल की जर्जर स्थिति को देखते हुए यह पिछले दो साल से बंद है। हालांकि इस साल यानी 2025 में भी पूल के कायाकल्प होने की वजह से यह बंद रहेगा। लेकिन अगले साल यह नए स्वरूप के साथ तैराकी के लिए शुरू हो जाएगा।
यूपी प्रोजेक्ट कापोर्रेशन को मिला है कांट्रेक्ट
स्वीमिंग पूल का कायाकल्प करने का कांट्रेक्ट उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कापोर्रेशन लिमिटेड को दिया गया है। सभी कागजी कार्रवाई पूरी भी हो चुकी है। कंपनी के खाते में शासन स्तर से मेटेंनेंस राशि के रूप में 1.63 करोड़ रुपये भेजे भी जा चुके हैं। अगले दो दिन में पूल के मेटेंनेंस का कार्य शुरू हो जाएगा, जो संभवत: आगामी फरवरी तक पूरा हो जाएगा।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डा. अतुल सिन्हा का कहना है कि स्वीमिंग पुल का कायाकल्प होने जा रहा है। शासन ने इसके मेटेंनेंस के लिए फंड भी जारी कर दिया है। नया पूल अंतराष्ट्रीय स्तर का होगा, जिसमें तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं भी होंगी।