Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutविकास भवन में बनाई गई स्वीप गैलरी, आयुक्त ने फीता काटकर किया...

विकास भवन में बनाई गई स्वीप गैलरी, आयुक्त ने फीता काटकर किया उद्घाटन

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। विकास भवन सभागार में स्वीप के अंतर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले मतदाता आईकन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

 

विकास भवन में बनाई गई स्वीप गैलरी का आयुक्त सेल्वा कुमारी जे और जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही सेल्फी पाइंट पर अधिकारियो द्वारा सेल्फी ली गई और मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा समस्त स्वीप आईकन को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आयुक्त ने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आमजनमानस से अपील है कि मतदान वाले दिन अपना मत अवश्य दें। इस संबंध में उन्होने कहा कि सभी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम चैक करते हुये अपने बूथ को भी देख लें जिससे कि मतदान वाले दिन किसी भी मतदाता को नाम और बूथ को लेकर समस्या उत्पन्न न हो।

उन्होने कहा कि लोकतंत्र का यह बहुत बडा पर्व है जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित है तथा 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा अधिकार प्रदत्त है। लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी मतदाता अपने इस अधिकार का प्रयोग करें तथा अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। मुझे उम्मीद है कि जिला प्रशासन एवं मतदाताओ के सामूहिक प्रयास से इस बार वोट प्रतिशत में वृद्धि देखने को मिलेगी।

 

 

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सम्मानित किये गये सभी स्वीप आईकन को बधाई दी तथा आगे भी इसी प्रकार स्वीप कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता हेतु ईश्वर चंद गंभीर द्वारा रचित काव्य संग्रह का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा सहित समस्त स्वीप आईकन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments