शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र के भैंसा रोड पर कुरेशियों वाले कब्रिस्तान के सामने सड़क किनारे मंगलवार रात 10 बजे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना भेजा गया।

मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी बहादरपुर गांव निवासी सुनील बालियान पुत्र सतवीर के रूप में हुई। सुनील मवाना शुगर फैक्ट्री में केन सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे और शुगर मिल के पास डॉक्टर फराहिम क्लीनिक के समीप किराए के मकान में रहते थे।
साथी कर्मचारियों के अनुसार, सुनील ने मंगलवार दोपहर दो बजे तक अपनी शिफ्ट की ड्यूटी की थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे शुगर मिल से घटनास्थल तक कैसे पहुंचे। सूचना मिलने पर शुगर फैक्ट्री के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान की पुष्टि की।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।

