Tuesday, April 22, 2025
HomeAccident NewsSultanpur Accident: ट्रक में लगी आग, दो की मौके पर हुई मौत

Sultanpur Accident: ट्रक में लगी आग, दो की मौके पर हुई मौत

– सीमेंट से लदा ट्रक पेड़ से टकराने के बाद लगी भीषण आग।


सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ- बलिया हाइवे पर सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ के बाद दूसरे पेड़ में टकरा गया। जिससे ट्रक के परखचे उड़ गए। हादसा के बाद ट्रक में आग भी लग गई। जिसे फायर ब्रिगेड ने पहुचकर बुझाया। दुर्घटना में चालक समेत दो की मौके पर ही मौत हुई है। दोनों के शव ट्रक में फंसे हैं, निकालने का प्रयास जारी है। वहीं गंभीर रूप से दो घायलों को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

 

सीमेंट लदा ट्रक शुक्रवार सुबह लखनऊ बलिया राजमार्ग के रास्ते सुल्तानपुर की ओर जा रहा था। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के बाँसगांव और आयूबपुर के बीच ट्रक अनियंत्रित होकर पहले आम के पेड़ से फिर दूसरे आम के पेड़ से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य अभियान चलाया। सूचना एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड,112 पुलिस और थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह को दी गई।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ट्रक में लगी आग को बुझाया, और दो घायलों को बाहर निकाला। ट्रक ड्राइवर सहित दो की मौत की सूचना है,जो ट्रक में फंसे हुए हैं। अभी घायलों व मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शवों को निकालने का कार्य चल रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments