Home Health news मेरठ: अस्पताल में भर्ती महिला की अचानक मौत, परिजनों ने जमकर किया...

मेरठ: अस्पताल में भर्ती महिला की अचानक मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, स्टाफ पर लापरवाही का आरोप

0
मेरठ के प्यारेलाल जिला अस्पताल में भर्ती महिला की अचानक मौत

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अस्पताल में भर्ती महिला की अचानक मौत होने से परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करते हुए स्टाफ पर कार्यवाही की मांग की। इस बात की जानकारी मिलते ही अस्पताल के चिकित्सक वहां पहुंचे और परिजनों को शांत किया। लेकिन, परिजन अस्पताल के स्टाफ पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।

 

मेरठ: अस्पताल में भर्ती महिला की अचानक मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

 

थाना सदर बाजार क्षेत्र के धर्मपुरी की रहने वाली गुड़िया की तबीयत शनिवार सुबह अचानक खराब हो गई। जिसके चलते उसे मेरठ के प्यारेलाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

 

परिजनों का आरोप है कि गुड़िया ठीक थी। सुबह के समय उसे थोड़ी बहुत घबराहट महसूस हो रही थी। जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जिला अस्पताल के स्टाफ ने उसे गलत दवाई दी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

 

 

वहीं, इस मामले में प्यारेलाल जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक्का के परिजन स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला की मौत होना बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक टीम गठित कर दी गई है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here