शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। 18 वर्षीय युवक दिल की जटिल बीमारी से ग्रसित था जिसका लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के हृदय रोग विभाग में सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है।
मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडे ने बताया शहर निवासी 18 वर्षीय सचिन को कई महीनों से घबराहट, चक्कर आने और दिल की धड़कन अधिक बढ़ने की समस्या थी। मेडिकल में जांच से पता चला कि उसे डब्ल्य डब्ल्यूपी डब्ल्यू सिंड्रोम नाम की बीमारी है।
डा. शशांक पांडे व डा. सीबी पांडे और उनकी टीम ने इलेक्ट्रो फिजियोलाजी जांच की इसमें पाया गया कि दिल की धड़कन बढ़ाने के लिए ऊर्जा के प्रवाह का एक और रास्ता है जो हृदय में बाईं ओर स्थित था। इस अतिरिक्त रास्ते को रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन विधि से जला दिया गया। सफल आपरेशन के बाद उसकी धड़कन नियंत्रित हो गई।
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडे ने बताया कि कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलाजी एक प्रकार की जांच है। यह दिल की गतिविधि के आकलन में सहायक होती है।