अनुसंधान में नवीन दृष्टिकोण और नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं व्याख्यान
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास निदेशक प्रोफेसर बीरपाल सिंह की अगुवाई में भौतिक विज्ञान विभाग स्थित सर सी.वी. रमन संगोष्ठी हॉल में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस व्याख्यान की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता अनुराधा शर्मा, वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं परिवर्तन प्रबंधन विशेषज्ञ रहीं। उन्होंने सफलता सूत्र: अपनी सोच बदलें और अपना जीवन बदलें विषय पर व्याख्यान दिया। अपने प्रेरक संबोधन में अनुराधा शर्मा ने बताया कि सकारात्मक सोच और ना शब्द से बचाव से जीवन में प्रभावशाली परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को 21 दिनों तक नहीं शब्द का प्रयोग न करने की चुनौती दी और कहा कि यह अभ्यास उनके व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और मानसिक शक्ति को नई दिशा देगा। उन्होंने सफलता के बाधक एवं साधक तत्वों पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि संदेह, नकारात्मकता और भय जैसी मानसिकताएं हमें आगे बढ़ने से रोकती हैं। लेकिन यदि व्यक्ति इन बाधक तत्वों पर विजय प्राप्त कर अपनी छिपी हुई प्रतिभा और सामर्थ्य को उजागर कर ले, तो सफलता सुनिश्चित हो जाती है।
कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर अनुज कुमार ने मुख्य अतिथि व वक्ता का परिचय पढ़ा तथा उनका स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. कविता शर्मा द्वारा किया गया।
इस व्याख्यान में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिकांश प्रतिभागी भौतिक विज्ञान विभाग से थे, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह व्याख्यान न केवल अकादमिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें सशक्त करेगा।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. योगेंद्र कुमार गौतम ने सभी प्रतिभागियों और वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, डॉ. नीरज पवार, डॉ. विवेक नौटियाल सहित विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।