– आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं आए थे एसएसपी से मुलाकात करने
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के जर्नलिज्म के दर्जनों छात्र छात्राएं मंगलवार को एसएसपी आॅफिस पर विजिट पर पहुंचे थे। सभी छात्र-छात्राएं करीब 3 घंटे तक एसएसपी से मिलने के इंतजार में भारी गर्मी में एसएसपी आॅफिस खड़े रहे। लेकिन उनकी मुलाकात एसएसपी से नहीं हो पाई, इसके बाद वह बिना मिले ही वापस लौट गए।
मंगलवार को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं विजिट पर एसएसपी आॅफिस पहुंचे थे। उन्हें एसएसपी से मिलकर जर्नलिज्म के संबंध में कुछ जानकारी लेनी थी। लेकिन मंगलवार को एसएसपी आॅफिस पर ज्यादा भीड़ होने के चलते उनकी मुलाकात एसएसपी से नहीं हो पाई। भारी गर्मी में करीब 3 घंटे खड़े होने के बाद सभी छात्र-छात्राएं एसएसपी से बिना मिले ही वापस लौट गए।