Friday, August 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमहावीर इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर मेरठ के वरिष्ठ...

महावीर इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर मेरठ के वरिष्ठ अधिकारियों को राखी बाँधी

मेरठ। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महावीर इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना एवं पुलिस अधीक्षक (यातायात) राघवेंद्र कुमार मिश्रा को राखी बाँधकर भाईचारे और सुरक्षा के प्रतीक इस पर्व को विशेष रूप से मनाया।

छात्राओं ने विद्यालय की यूनीफ़ॉर्म में उपस्थित होकर अपने हाथों से बनाई गई सुंदर राखियाँ बाँधी और अधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं। इस भावनात्मक क्षण ने समाज में आपसी सम्मान और सहयोग की भावना को और मजबूत किया।

 मीना एवं मिश्रा ने छात्राओं के साथ संवाद करते हुए उन्हें जीवन में संस्कारों और सामाजिक जिम्मेदारियों के महत्व को समझाया। उन्होंने छात्राओं को देश का भविष्य बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

छात्राओं

 

महावीर विश्वविद्यालय के कुलपति यश कौशिक जी एवं महावीर इंटरनैशनल स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने दोनों अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं में सामाजिक चेतना और आत्मीयता की भावना विकसित होती है।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक चित्र लेने और मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ, जिससे सभी के चेहरे पर मुस्कान और दिलों में एकता की भावना जागृत हुई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments