Thursday, October 16, 2025
HomeEducation Newsछात्रों ने सीखे वायु प्रदूषण से बचाव के गुर

छात्रों ने सीखे वायु प्रदूषण से बचाव के गुर

  • आर्मी पब्लिक स्कूल में स्वस्थ पखवाड़े का किया गया आयोजन,
  • विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आर्मी पब्लिक स्कूल, मेरठ छावनी में छात्रों ने सीखे वायु प्रदूषण से बचाव के गुर साफ हवा नीला आसमान के अंतर्गत मेरठ फोरम फॉर एयर क्लीन की ओर से आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ छावनी में स्वस्थ पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ रीटा गुप्ता द्वारा आमंत्रित अतिथिगणो को पौधे भेंट करके सम्मानित करने से हुआ। इस अवसर पर फोरम के सदस्यों एवम् मेरठ के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने छात्रों को वायु प्रदूषण के कारण उनसे होने वाले रोग एवम् उनके निदान के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। मेरठ मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने वायु प्रदूषण के बढ़ने के कारण व मानव पर उसके पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में छात्रों को अवगत कराया। दूसरे वक्ता प्रख्यात अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप गर्ग ने वायु प्रदूषण के कारण बढ़ते अस्थमा रोग के विषय में छात्रों को जागरूक किया। डॉ गर्ग ने स्कूल में किस प्रकार अस्थमा से पीड़ित छात्रों की पहचान करें एवम् उनके प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी।

डॉ गर्ग ने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण बच्चे भी अस्थमा के शिकार हो रहे हैं। जिन बच्चों को लगातार सांस लेने में कठिनाई हो रही हो, लगातार खांस रहे हो , अपना वाक्य पूरा नहीं कर पा रहे हो अस्थमा अटैक से पीड़ित हो सकते हैं। ऐसे बच्चों को जल्दी से जल्दी प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाना चाहिए। डॉ अजय मलिक (कैलासी हॉस्पिटल) ने वायु प्रदूषण को रोकने के उपाय बताएं एवम् छात्रों से वायु प्रदूषण कम करने में सहयोग देने का आग्रह किया गया। इसके उपरांत फोरम के सदस्यों ने छात्रों द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर दिए।

प्रधानाचार्या डॉ रीटा गुप्ता ने विशिष्ट अतिथियों का इस महत्त्वपूर्ण विषय पर छात्रों को जागरूक करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में राष्ट्रहित एवं छात्रहित में ऐसे कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किए जाते रहने चाहिए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments