spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsचौधरी चरण सिंह विवि की वेबसाइट से सर्टिफिकेट ले सकते हैं छात्र

चौधरी चरण सिंह विवि की वेबसाइट से सर्टिफिकेट ले सकते हैं छात्र

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों की सुविधा एवं समय की बचत को ध्यान में रखते हुए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण पहल की है कि अब छात्र-छात्राओं को अपने प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए विश्वविद्यालय या छात्र सहायता केंद्र में अनावश्यक रूप से चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यदि किसी भी छात्र को प्रोविजनल सर्टिफिकेट की आवश्यकता है, तो वह विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक के माध्यम से अपना सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकता है।

इस आॅनलाइन सुविधा के अंतर्गत 2010 से 2024 तक उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राएं अपने प्रोविजनल सर्टिफिकेट को स्वयं घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह सुरक्षित, सरल और समय की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है।

विश्वविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज मीडिया सेल, प्रो. मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस नई सुविधा का लाभ उठाते हुए अब तक 3000 छात्र-छात्राएं अपने प्रोविजनल सर्टिफिकेट आॅनलाइन डाउनलोड कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त, मंगलवार से लेकर आज दिनांक 20 अगस्त 2025 तक 4000 से अधिक विद्यार्थियों को छात्र सहायता केंद्र के माध्यम से प्रोविजनल सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जा चुका है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी छात्र-छात्राओं से विनम्र निवेदन है कि वे अनावश्यक रूप से विश्वविद्यालय में आकर परेशान न हों। अब प्रत्येक विद्यार्थी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से विश्वविद्यालय पोर्टल पर जाकर आसानी से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है। यह सुविधा विद्यार्थियों को समय और धन की बचत के साथ-साथ पारदर्शिता और सरलता भी प्रदान करती है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts