जल सरंक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल तथा मेरठ नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियानों के अन्तर्गत आज गढ़ रोड स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में पर्यावरण कार्यशाला का अयोजन किया गया तथा विद्यालय की स्टूडेंट ईको काउंसिल का गठन किया गया।
सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया जिसमें वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के विषय में जानकारी दी। नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता और जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर बोलते हुए अदिति चन्द्रा ने कहा कि आजकल घरों के बच्चों से काम ना करवाने कारण, बच्चों को काम ना करने की आदत पड़ रही है। बच्चे स्वच्छता के महत्व को समझते हुए भी खुद सफाई में योगदान नहीं करते। उन्होंने कहा कि बच्चों में स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा की आदत होनी चाहिए।
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता कश्यप ने बताया कि उनके विद्यालय में विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम किए जाते रहे हैं, उन्होंने कहा उनके विद्यालय में महीने में एक दिन सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन दिवस के रूप मनाया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में स्टूडेंट ईको काउंसिल की कोआॅर्डिनेटर श्वेता, मानसी तोमर, तनु तथा रजनी शर्मा आदि अध्यापिकाओं के साथ नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन की टीम के मुकेश पांडे, विपिन कुमार ग्रोइंग पीपल से सक्षम, कशिश तथा आशीष त्यागी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।