spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingबराबरी के बगैर देश में मजबूत लोकतंत्र संभव नहीं, इटली में बोले...

बराबरी के बगैर देश में मजबूत लोकतंत्र संभव नहीं, इटली में बोले देश के सीजेआई बीआर गवई

-

एजेंसी, नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायधीश बीआर गवई ने कहा है कि जिस कारण समाज का एक बड़ा तबका आज भी हाशिए पर है, उस असमानता का समाधान किए बगैर कोई भी देश खुद के लोकतांत्रिक और प्रगतिशील होने का दावा नहीं कर सकता। गवई ने जोर देकर कहा कि एक टिकाऊ विकास, लंबी समय तक समाज में स्थिरता और सामाजिक सामंजस्य के लिए सामाजिक-आर्थिक न्याय जरूरी है। चीफ जस्टिस ये बातें इटली के शहर मिलान में कर रहे थे। यहां देश में सामाजिक-आर्थिक न्याय प्रदान करने में संविधान की भूमिका: भारतीय संविधान के 75 वर्षों से प्रतिबिंब विषय पर बोलते हुए उन्होंने ये बातें की।

सीजेआई ने कहा कि बराबरी का सवाल केवल संपत्ति के बंटवारे यानी पुनर्वितरण या कल्याण का मामला नहीं है, बल्कि ये हर व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने, अपनी पूरी मानवीय क्षमता का एहसास करने और देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन में एक समान रूप से भाग लेने में सक्षम बनाने के बारे में भी है। चीफ जस्टिस ने अंतर्राष्ट्रीय वकीलों के चैंबर को धन्यवाद भी दिया जिन्होंने चीफ जस्टिस को संबोधित करने के लिए बुलाया था। चीफ जस्टिस की ये बात भी काफी गौर करने वाली थी जहां उन्होंने पिछले 75 बरस में भारतीय संविधान की इस यात्रा को काफी सराहा जिसके जरिये समाज में सामाजिक-आर्थिक बराबरी की दिशा में कदम बढ़े हैं।

उन्होंने साफ किया कि शिक्षा में जिस तरह के कुछ प्रावधान संविधान ने किए, जिस कारण ऐतिहासिक तौर पर हुए अन्याय और एससी-एसटी समुदाय के अलावा सामाजिक-आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों को एक हक मिला, वो अहम था। उन्होंने कहा, मैंने अक्सर कहा है और मैं आज यहां फिर से दोहराता हूं कि संविधान के समावेशी नजरिये और परिवर्तन के इस दृष्टिकोण के कारण ही मैं भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में आपके सामने खड़ा हूं।

ऐतिहासिक तौर पर हाशिए वाली पृष्ठभूमि से आने के कारण, मैं उन्हीं संवैधानिक आदर्शों की उपज हूं, जो अवसरों को लोकतांत्रिक बनाने और जाति और बहिष्कार की बाधाओं को खत्म करने की मांग करते हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts