Friday, September 12, 2025
HomeTrendingदेशभर में पुलिस और एजेंसियों का कड़ा एक्शन जारी, 5 आतंकी गिरफ्तार

देशभर में पुलिस और एजेंसियों का कड़ा एक्शन जारी, 5 आतंकी गिरफ्तार

  • आंतकियों के खिलाफ देशभर में पुलिस और एजेंसियों का कड़ा एक्शन जारी है।
  • पुलिस ने 5 आतंकियों को दबोचा, ISIS मॉड्यूल के खिलाफ ऑपरेशन तेज।
  • कल भी देश में कई जगहों पर संदिग्धों से पूछताछ और छापेमारी की गई।

एजेंसी, नई दिल्ली। देशभर में कल बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ था, अब इस मामले में फिर से बड़ी कामयाबी मिली है। आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में दो आफताब और सूफियान को दिल्ली से पकड़ा गया है, जो कि मुंबई के रहने वाले हैं। वहीं तीसरा आतंकी अशहर दानिश को रांची के तबराक लॉज से गिरफ्तार किया गया, जहां 2025 से छात्र बनकर छुपा हुआ था। एक आतंकी हैदराबाद और एक मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की छापेमारी के दौरान अशहर दानिश के पास से एक पिस्टल और कई डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं। मामले की जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि सभी गिरफ्तार आतंकी ISIS के स्लीपर मॉड्यूल सेल से जुड़े हुए हैं।

 

 

 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अखिल भारतीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पाँच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान अशहर दानिश, सूफियान अबुबकर खान, आफ़ताब अंसारी, हुज़ैफ़ा यमन और कामरान कुरैशी के रूप में हुई है। इनके पास से भारी मात्रा में आईईडी बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किए गए हैं। इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

स्पेशल सेल के एडिशनल CP प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा, “एक पैन इंडिया टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया गया है…5 अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई की गई है…5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असरार दानिश, जो रांची का रहने वाला है, का मुख्य किरदार था। इसके साथ में 2 लोग मुबंई के थे-सूफियान अबुबकर और आफताब अंसारी। इनको दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है…हुजैफा यमन को तेलंगाना के निजामाबाद से गिरफ्तार किया गया है। कामरान कुरैशी को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से काफी मात्रा में IED बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किए गए हैं…कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं…इनको एक खिलाफत-स्टाइल का एक समूह तैयार करना था…साथ ही, उन्हें कुछ टारगेटिड किलिंग का काम सौंपा जाना था…असरार दानिश का हैंडलर एक पाक समर्थित हैंडलर है…इसमें आगे की जांच की जाएगी…”

केमिकल हथियार बनाने में एक्सपर्ट आतंकी

इनका मकसद स्लीपर सेल में ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को जोड़ना था. दानिश और आफताब केमिकल हथियार बनाने में विशेषज्ञ बताए जा रहे हैं. उनके पास से मिले रसायनों और उपकरणों से इस बात की पुष्टि हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन के तहत कई राज्यों में छापेमारी की और आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम कदम उठाया है. फिलहाल सभी गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को इस मॉड्यूल से जुड़े और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

गिरफ्तार आतंकियों के पास से क्या-क्या मिला

गिरफ्तार आतंकियों के पास से दिल्ली पुलिस को खतरनाक और तकनीकी सामान बरामद हुए हैं. इनमें रसायन जैसे हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट और सल्फर पाउडर शामिल हैं. वहीं PH वैल्यू चेकर, वेटिंग मशीन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स और रेस्पिरेटरी मास्क जैसे उपकरण भी मिले हैं. डिजिटल डिवाइस के तौर पर एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है पुलिस को एक प्लास्टिक बॉक्स भी मिला जिसमें स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड और डायोड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान थे।

आतंकी ISIS के स्लीपर मॉड्यूल सेल से जुड़े

इसके साथ ही बॉल बेयरिंग भी बरामद किए गए हैं. मामले की जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि सभी आतंकी ISIS के स्लीपर मॉड्यूल सेल से जुड़े हुए हैं और इनका मकसद स्लीपर सेल में अधिक से अधिक आतंकियों को जोड़ना था. दानिश और आफताब केमिकल हथियार बनाने में एक्सपर्ट हैं और बरामद सामान से इस बात की पुष्टि हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब तक 12 अलग-अलग जगहों पर आतंकी ठिकानों पर छापेमारी की है और आठ से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, फिलहाल पूछताछ जारी है।

क्या साजिश रच रहा था आतंकी मॉड्यूल

बीते दिन दिल्ली से आफताब नाम के एक आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आफताब मुंबई का रहने वाला है और इस मॉड्यूल का अहम हिस्सा बताया जा रहा है. इसी नेटवर्क से जुड़े दानिश नाम के एक अन्य संदिग्ध को रांची के पास इस्लामनगर इलाके से पकड़ा गया था. बीते दिन 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और देश के अलग-अलग राज्यों में 12 ठिकानों पर सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी भी की गई. शुरुआती जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि यह मॉड्यूल देशभर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था. एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इनके निशाने पर कौन-कौन से स्थान थे और इस नेटवर्क की पहुंच कितनी गहरी है।

आतंकी और संदिग्ध का कनेक्शन

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 9 सितंबर को एक सीक्रेट सूचना के आधार पर आफताब नामक आतंकी को गिरफ्तार किया था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आफताब दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा था. उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. इसी ऑपरेशन के तहत झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड एटीएस, दिल्ली पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम ने इस्लाम नगर स्थित एक लॉज में छापेमारी की. जहां से असहर उर्फ दानिश को हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि वह ISIS से जुड़ा हुआ है और दिल्ली में पकड़े गए आतंकी आफताब से उसका संपर्क था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments