शारदा न्यूज, मेरठ। आरजी गर्ल्स पी जी कॉलेज मेरठ के एक्टिविटी क्लब, एन्टी रैगिंग एंड एन्टी सेक्सुअल हरासमेंट सेल और प्रोग्रेसिव वीमेन फोरम फॉर सोशल चेंज के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसका विषय मेरी बेटी मेरा अभिमान रहा। यह कार्यक्रम प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण मे हुआ तथा कार्यक्रम का शुभारंभ डीन, कला संकाय प्रो. पारुल सिंह के द्वारा किया गया।
यह कार्यक्रम एक्टिविटी क्लब की प्रभारी प्रो. अनु रस्तोगी और प्रोग्रेसिव वीमेन फोरम , एन्टी रैगिंग एंड सेक्सुअल हरासमेंट सेल की प्रभारी प्रो. रजनी श्रीवास्तव के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम संयोजिका प्रो. अनुराधा रही। बेटियों को अगर समान अधिकार और पंख दिए जाएं तो वे भी बेटो के सामान ही अपना योगदान देश को आगे बढ़ाने में दे सकती है तथा स्वयं भी आत्मनिर्भर बन सकती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहन देना ही इसका मात्र उद्देश्य रहा ताकि लोगों में जागरूकता फैलायी जा सके।