Saturday, August 9, 2025
HomeTrendingSambhal Violence: संभल हिंसा पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले- 'सभी दंगाइयों पर...

Sambhal Violence: संभल हिंसा पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले- ‘सभी दंगाइयों पर कार्रवाई हो’


Sambhal Violence: संभल में दो दिन पहले जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पत्थरबाजी के बाद फैली हिंसा के बाद अब सियासी संग्राम जारी है। राजनीतिक दलों के बीच इस मामले पर जमकर जुबानी वार-पलटवार हो रहा। अब कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इस घटना पर बयान दिया है। संभल हिंसा के बाद कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले कि भारत की स्थिति बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसी ना हो इसलिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए। हम भारत को सुरक्षित चाहते हैं।

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि संभल में कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने गई टीम पर पत्थरबाजी कैसे हो गई क्योंकि एक-एक करके 70 घर में पत्थर रखे थे। सभी दंगाइयों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं सनातन बोर्ड की मांग पर कहा कि भारत की स्थिति बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसी ना हो इसलिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें देश में सनातन बोर्ड इसलिए चाहिए क्योंकि हम भारत को सुरक्षित चाहते हैं। हमारे पास केवल 5 से 10 साल ही हैं नहीं तो देश में बहुत खराब स्थिति आ जाएगी। बांग्लादेश में इस्कॉन के पुजारी का गिरफ्तार होना देश के लिए खतरे की घंटी है. भारत में रहने वाले सभी बांग्लादेशियों को देश से बाहर भेजना चाहिए।

जनता में अस्थिरता पैदा करने कोशिश: मंत्री

यूपी सरकार में मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि कुछ लोग सुनियोजित ढंग से सरकार को बदनाम करने के लिए जनता में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है. यहां अपराधियों के लिए जगह नहीं है। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यूपी देश का सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है. योगी जी की सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। कानून को हाथ में लेना उचित नहीं है. विपक्ष के पास कोई काम नहीं है इसलिए वह बेवजह की बात कर रहे हैं। बता दें, कि बीते रविवार को जब टीम मस्जिद में सर्वे करने गई तो यह हिंसा फैली है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments