Home Trending Stock market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 25,900...

Stock market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 25,900 के पार

0
Stock Market
  • घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी।

Stock market: घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया। BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 348.1 अंक चढ़कर 84,647.88 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 96.75 अंक की बढ़त के साथ 25,907.60 अंक पर रहा।

आज शेयर बाजार में तेजी लौटने से निवेशेकों को राहत मिल चुकी है। कल की भारी गिरावट पर क्लोजिंग के बाद आज खरीदारी के मौके वापस मिले हैं। बैंक निफ्टी ने आज ओपनिंग मिनटों में 205 अंकों के उछाल के साथ तेजी दिखाई है।

सुबह 10.40 बजे BSE सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। BSE सेंसेक्स 107.97 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 84,191.81 पर आ गया है। इसके अलावा एनएसई निफ्टी में 36.80 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 25,774.05 पर कारोबार देखा जा रहा है।

शेयर बाजार की ओपनिंग कैसी रही, BSE का सेंसक्स आज 84,257.17 पर खुला है और इसमें बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और इसमें 25,788.45 पर कारोबार देखा जा रहा है।

टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंफोसिस, एलएंडटी के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और ये टॉप गेनर्स बने हुए हैं। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एमएंडएम का शेयर भी है, सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 10 शेयरों में गिरावट बनी हुई है। टॉप लूजर्स में एशियन पेंट्स, टाइटन, सन फार्मा, एचयूएल और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों का नाम है।

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 475 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें आज अच्छा उछाल देखा जा रहा है। 3189 शेयरों में आज बीएसई पर ट्रेड देखा जा रहा है जिसमें से 2072 शेयरों में तेजी है और 986 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है, 131 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 17 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। टॉप गेनर्स की बात करें तो टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस के नाम शामिल हैं। गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाइटन, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स और सन फार्मा के शेयरों में सुस्ती देखी जा रही है।

प्री-ओपन में बाजार में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में 39 अंकों की गिरावट के साथ 84260 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा था और एनएसई निफ्टी में 22.40 अंकों की कमजोरी के साथ 25788 के लेवल पर ट्रेड देखा जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here