spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपेपर लीक मामले में एसटीएफ ने सरगना समेत छह पकड़े

पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने सरगना समेत छह पकड़े

-


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। एसटीएफ ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले गिरोह के सरगना समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन स्थित आॅफिस में सभी से पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों को एसटीएफ टीम ने मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नागलतासी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल के लिए 18 फरवरी 2024 की दूसरी पाली की उत्तर कुंजी का उपयोग किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से आठ मोबाइल फोन और एक वैगनार कार को बरामद कर लिया गया है।

60 हजार पदों के लिए परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। कई दिनों तक परीक्षा रद्द करने की मांग के लिए अभ्यर्थी आंदोलन पर डटे रहे। विपक्ष ने भी पेपर लीक मामले में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों और विपक्ष का बढ़ता दबाव देख मुख्यमंत्री योगी ने परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री योगी ने यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा आगामी छह महीनों में दोबारा लेने का आश्वासन दिया था। उन्होंने सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की जांच एसटीएफ को सौंपी। एसटीएफ ने सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों के मददगारों की लिस्ट बनाई है। इससे पहले गुरुवार को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का वांछित कपिल तोमर गिरफ्तार हुआ था। यूपी एसटीएफ ने कपिल तोमर की गिरफ्तारी गाजियाबाद से की थी। एसटीएफ की गिरफ्त में आए प्रवीण उर्फ मिंटू बालियान की भी कपिल तोमर के गिरोह से जुड़े होने की बात सामने आई थी।

अधिकारियों के मुताबिक प्रवीण 2024 की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा का पेपर भी लीक कर चुका है। एसटीएफ ने आरोपी के पास से सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के 9 एडमिट कार्ड और यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती से संबंधित प्रश्न पत्र भी बरामद किए थे। 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस के लिए 75 जिलों में सिपाही भर्ती की परीक्षा आयोजित हुई थी।

पकड़े गए आरोपी

बिट्टू सिंह बहादुर पुत्र दयाराम सिंह निवासी ग्राम अलीपुर, थाना सरधना,साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर निकट अम्बेडकर पार्क नवीन पुत्र सलेखचंद निवासी शोभापुर थाना कंकर खेड़ा, रोहित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी मकान नंबर 237 गोलाबड़, दीपक, पुत्र दिनेश, निवासी टू व्हीलर रोड, सनराइज कॉलोनी, प्रवीण कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी 136 नगलातासी कंकरखेड़ा को गिरफ्तार किया गया।

 

Related articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts