– लखनऊ की कंपनी की गाड़ी रोकी, 3.5 लाख रुपए घूस लेने का आरोप।
गाजियाबाद। सचल दल की यूनिट-10 में तैनात राज्य कर अधिकारी रेनू पांडेय को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। आयुक्त राज्य कर डॉ. नितिन बंसल ने रविवार को रेनू पांडेय के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। रेनू पांडेय के खिलाफ शिकायत मिली है कि उन्होंने घूस के रूप में 3.5 लाख रुपए लिए हैं। मामले की जांच संयुक्त आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा वाराणसी मनोज कुमार सिंह करेंगे।
आदेश के मुताबिक, वॉट्सऐप पर दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट शशांक सिंघल ने रेनू पांडेय के खिलाफ अपर आयुक्त ग्रेड एक गाजियाबाद जोन द्वितीय संदीप भागिया से शिकायत की। आरोप था कि उनके क्लाइंट बड्डी इंटरप्राइजेज लखनऊ की गाड़ी संख्या वढ25एळ2138 को 12 जुलाई को रात में रोका गया।
उन पर पेनल्टी लगाई गई। रेनू पांडेय को उनके क्लाइंट ने 3.5 लाख रुपए दिए। इस संबंध में सबूत के तौर पर कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी है। नोएडा में अपर आयुक्त के पद पर तैनात संदीप भागिया के पास ही गाजियाबाद का भी चार्ज है।