Friday, September 12, 2025
HomeEducation Newsएसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा 8 सितंबर से

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा 8 सितंबर से

  • अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे।

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी सीएचएसएल टियर-1 एग्जाम का आयोजन 8 से 18 सितंबर 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाना है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उनके एडमिट कार्ड इसी वीक में डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। प्रवेश पत्र आॅनलाइन माध्यम से एसएससी की आॅफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। इसके बाद सभी अभ्यर्थी अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एसएससी सीएचएसएल एग्जाम डेट में बदलाव को लेकर जानकारी प्रसारित हो रही है। लेकिन एसएससी की ओर से इस एग्जाम का आयोजन अपने तय समय पर करवाया जायेगा। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी एग्जाम की तैयारियों को जारी रखें। एसएससी की ओर से आवेदनकतार्ओं के एडमिट कार्ड आॅनलाइन जारी किये जायेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा। एडमिट कार्ड जारी होते ही इन स्टेप्स को फॉलो कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी अपने रीजन की एसएससी की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा। इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकेंगे। एसएससी की ओर से यह परीक्षा टियर 1 एग्जाम में आॅब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में क्वेश्चन इंग्लिश भाषा (बेसिक नॉलेज), जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अर्थमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस विषयों से पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र चार भागों में विभाजित होगा, प्रत्येक विषय से 25-25 प्रश्न पूछे जायेंगे। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी आॅफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। परीक्षा के लिए 60 मिनट निर्धारित हैं। दिव्यांग अभ्यर्थियों को 80 मिनट का समय दिया जाएगा।

जो भी अभ्यर्थी टियर 1 एग्जाम में निर्धारित कटआॅफ अंक प्राप्त करेंगे वे टियर 2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 3131 पदों नियुक्तियां की जाएंगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments