रणजी ट्राफी: यूपी ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग चुनी

Share post:

Date:

– भामाशाह पार्क के मैदान पर दूसरे दिन देर से शुरू हुआ रणजी मैच
– यूपी ने टॉस जीतकर पहले बिहार को बल्लेबाजी के लिए बुलाया


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। भामाशाह पार्क के मैदान पर होने वाला यूपी और बिहार रणजी मैच दूसरे दिन करीब तीन घंटे की देरी से शुरू हो गया। मैच में यूपी के कप्तान नितिश राणा ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बिहार की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनर बलजीत सिंह बिन्नी बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए।

शुक्रवार को खराब मौसम के बाद शनिवार दोपहर में यूपी और बिहार के बीच रणजी मैच दूसरे दिन शुरू हो गया। हालांकि सुबह के समय एक बार फिर मैदान पर कम रोशनी के चलते खतरे के बादल मंडरा रहे थे लेकिन दोपरह बारह बजे के बाद निकली धूप से राहत मिली। तीन घंटे की देरी से हुए टॉस को यूपी के कप्तान नितिश राणा ने जीता और जैसे कयास लगाए जा रहे थे कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी ऐसा ही हुए। निमंत्रण मिलने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही। उसके ओपनर बलजीत सिंह बिन्नी 24 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही विनीत पवार की गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौट गए। खबर लिखे जानें तक बिहार ने 15 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए थे और उसके दो खिलाड़ी श्रमन निगरोध 25 व बसुकीनाथ तीन रनों पर खेल रहे थे।

 

 

 

ये है यूपी और बिहार की टीम

यूपी की टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल, समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग, कप्तान नितीश राणा, रिंकू सिंह, करन शर्मा, समीर रिजवी, सौरभ कुमार, कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत अंतिम ग्यारह में खेल रहें है। जबकि आकाश दीप, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, माधव कौशिक, ध्रुव जुरेल व प्रिंस यादव बैंच पर है।

बिहार की टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज बलजीत सिंह बिन्नी, श्रमन निगरोध, राघुवेन्द्र प्रताप सिंह, सकीबुल गनी, बसुकीनाथ, बिपिन सौरभ, सचिन कुमार, कप्तान आशुतोष अमन, विपुल कृष्णा, वीर प्रताप सिंह व बाबुल कुमार अंतिम ग्यारह में खेल रहें है। वहीं वैभव सुर्यवंशी, आकश राज, हिमांशु सिंह, नवाज खान, रवि शंकर व ऋषव राज बैंच पर मौजूद हैं।

समाचार लिखे जानें तक यह रहा स्कोर- 

 

राजीव शुक्ला भी पहुंचे भामाशाह पार्क

मैच के दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला व यूपीसीए के अध्यक्ष चौ. युद्धवीर सिंह भी मैदान पर मौजूद रहे। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी मैच देखने पहुंचे और उन्होंने पांव छूकर राजीव शुक्ला का आर्शिवाद लिया।

 

 

दर्शकों पर भारी पड़ी मौसम की मार

कड़कड़ाती ठंड के कारण स्कूल कालेजों में अवकाश है। क्योंकि पहले दिन मैच नहीं हुआ और दूसरे दिन भी सुबह मौसम की मार रही, तो मैच शुरू होने के वक्त ज्यादा भीड़ नजर नहीं आयी। हालांकि बिहार के पहले बल्लेबाजी का असर भी दर्शकों पर नजर आ रहा है। जैसे ही यूपी की टीम बल्लेबाजी करेगी तो यहां के क्रिकेट प्रेमी रिंकू सिंह और समीर रिजवी की बल्लेबाजी देखने जरूर आएंगे। ऐसा दावा यूपीसीए कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related