भारत के खिलाफ पाकिस्तान बना चोकर

Share post:

Date:

  •  आठवीं बार पाक को धूल चटाई
  •  टीम प्लान के आगे पाक पस्त

Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, समूह संपादक |

अब पाकिस्तान को चोकर कहना गलत नही होगा। एक बार नही आठ बार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हरा कर साबित कर दिया कि बड़े मुकाबलों में पाकिस्तान हमेशा चोकर साबित होता है। अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराने में इंडियन बॉलर से ज्यादा पाक की मानसिक कमजोरी ने ज्यादा रोल अदा किया। टीम इंडिया की जीत निश्चित रूप से नवरात्र की पूर्व संध्या पर सबसे बड़ा गिफ्ट बन कर आई है।

 

 

इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शुरुआत अटैकिंग अंदाज में हुई है। ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह से हराया था तभी लग गया था कि इस बार टीम इंडिया कुछ खास करने के मूड में है। रोहित शर्मा की कप्तानी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सवा लाख लोगों के सामने जिस तरह जीत दिलवाई वो वाकई काबिले तारीफ है। अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक और आज 86 रन की पारी ने जीत की आधारशिला रखी थी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और रिजवान की पारी भले सराहनीय थी लेकिन बाबर आजम पूरे मैच में अच्छे कप्तान साबित नही हुए। दरअसल पाकिस्तान की टीम को पता था पूर्व में सात बार उनकी टीम इंडिया से हार चुकी है, इस मनोदशा से टीम बाहर निकल नही पाई। यही कारण था विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वैसे भी पाकिस्तान के साथ हर मुकाबला धडकने रोकने वाला होता है जिस तरह पाकिस्तान ने शुरुआत की थी उसने इंडियन टीम को थोड़ा सोचने पर मजबूर कर दिया था। बाद में बुमराह, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को आजादी से खेलने नही दिया। अभी वर्ल्ड कप की यात्रा लंबी है और अभी छह मैच बाकी है। इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से अभी मैच खेलना बाकी है। इसलिए हर मैच को गंभीरता से लेना होगा। टीम इंडिया के लिए खुशी की बात है कि रोहित शर्मा की फार्म में जबरदस्त वापसी हुई है। विराट कोहली भी धूम मचाए हुए है। उनके सिक्सर जहां रिकॉर्ड बना रहे है वहीं टीम को मजबूती दे रहे है। एक प्रश्न ये है कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बैट्समैन धमाल मचा रहे है ऐसे में इंडियन बॉलर को अलर्ट रहना होगा। फिलहाल टीम इंडिया इस समय नंबर एक पर पहुंच गई है। अब देखना होगा बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच को किस तरह लेती है टीम इंडिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...