वर्ल्ड कप के आगाज में कीवियों का खौफ

Share post:

Date:

  • डेवोन कोनवे और रविंद्रन की खौफनाक बल्लेबाजी
  • इंग्लैंड चारों खाने चित्त, असरहीन गैंदबाजी
Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, संपादक. शारदा न्यूज़।

वर्ल्ड कप का आगाज जिस अंदाज में हुआ उसकी उम्मीद शायद अंग्रेजों को नही रही होगी। कीवियों ने पहले मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा कर खतरनाक संकेत दे दिए है। इंग्लैंड को हराने के लिए न्यूजीलैंड ने अपने खतरनाक खिलाड़ियों केन विलियमसन, टिम साउदी और लोकी फर्गुसन के बिना मजबूत इच्छा शक्ति का परिचय दिया और एकतरफा जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड की ओर से कोनवे ने 152 और रचिन रविंद्रन ने 123 रन बनाए। रविंद्रन की किस्मत अच्छी थी कि उसको लोकी फर्गुसन के आखिरी मौके पर टीम से हटने पर शामिल किया गया था। न्यूज़ीलैंड की ओर से इस विश्व कप की कितनी अप्रत्याशित शुरुआत हुई। जीतना अच्छा है लेकिन इस तरह से जीतना निश्चित रूप से दूसरी टीमों की नींद उड़ा देता है। अगर फर्ग्यूसन फिट होते तो रचिन रवींद्र नहीं खेलते। अब वह सचमुच केन और साउथी की वापसी पर भी टीम में अपनी जगह की मांग करेंगे। क्या वह विल यंग के स्थान पर अपनी जगह बना पाएंगे जो आज के मैच में शून्य पर आउट हुए।

दरअसल 2019 के वर्ल्ड कप में फाइनल में जिस तरह से बेहतरीन खेल के बाद भी न्यूजीलैंड ने खिताब गंवाया था, उस दर्द को जरूर न्यूजीलैंड ने कम किया होगा। जहां तक न्यूजीलैंड की तैयारी की बात है उसने अभ्यास मैच में जीत दर्ज की थी। इस कारण उसके हौसले भी बुलंद थे। पहले मैच में इंग्लैंड की तरफ से रूट, बटलर और बेयरस्टो ने बैटिंग की और अच्छा स्कोर 282 रन का लक्ष्य दिया लेकिन इंग्लिश बॉलर अपने नाम के हिसाब से धारदार बॉलिंग नही कर पाए। रविंद्रन ने तूफानी बैटिंग का नजारा पेश किया और पांच छक्के भी मारे जबकि कोनवे ने 152 रन की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड के मार्क वुड, क्रिस वोक्स, मोइन अली और सैम करेन काफी महंगे साबित हुए।

न्यूजीलैंड की ये शुरुआत अब अब अन्य टीमों को रणनीति बदलने को मजबूर कर देगी। वही अगले मैच में वर्ल्ड क्लास केन विलियमसन और टिम साउदी की वापसी टीम को और मजबूत करेगी।

आंकड़े भी बने

भले ही जो रूट शतक जमाने से चूक गए लेकिन 77 रन की पारी के दौरान उन्होंने एक खास कमाल कर दिया। रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली से आगे निकल गए हैं। गांगुली ने 18575 रन बनाए थे। वहीं, अब रूट के नाम 18632 रन दर्ज हो गए हैं। इसके अलावा रूट इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट ने मैच के दौरान अपने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक पूरा किया।

वहीं वनडे में रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी बने हैं। इससे पहले किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज ने कीवी टीम के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे नहीं किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...