- मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों कि बधाई।
नई दिल्ली: 19वें एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं इस खुशी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी।
दरअसल बता दें कि आज शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं हमारे खिलाड़ियों को 140 करोड़ भारतीयों की ओर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपने वर्तमान और भविष्य के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा दी है। एशियन गेम्स में 100वां मेडल भारत की कबड्डी टीम ने जिताया है। एशियन गेम्स के 72 साल के इतिहास में इस साल हमने कई विश्व रिकॉर्ड तोड़े और एशियन रिकॉर्ड बनाए।”