अफगान बल्लेबाज जादरान ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share post:

Date:

वर्ल्ड कप और चैंपियनशिप ट्राफी में शतक जमाया


लाहौर। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में इंग्लैंड और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं। अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि अफगान टीम का आगाज बेहद खराब रहा। टीम के 3 बल्लेबाज 9 ओवर में 37 रन के भीतर पवेलियन लौट गए। तीनों विकेट जोफ्रा आर्चर के खाते में गए। एक के बाद एक तीन विकेट गिरने के बावजूद सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने दूसरा छोर मजबूती से संभाले रखा और फिर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 25 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान इब्राहिम जादरान अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे।

इसके बाद 29वें ओवर में दोनों बल्लेबाज 100 रनों की साझेदारी पूरी करने में भी सफल रहे। अगले ओवर में कप्तान शाहिदी 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन इब्राहिम जादरान मजबूती से जमे रहे। अगले 7 ओवर में भी जादरान ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखा और इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया।

जादरान ने 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस तरह वह चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की ओर से पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से वनडे करियर का छठा सैकड़ा जड़ा। इसके साथ ही वह वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले पहले अफगान बल्लेबाज बन गए।

शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही अफगान बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए बेन डकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। डकेट ने इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की पारी खेली थी। इसके कुछ दिन बाद ही जादरान ने 166 रनों का आंकड़ा छूने के साथ ही विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
177- इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, लाहौर (2025)
165 – बेन डकेट बनाम आस्ट्रेलिया लाहौर (2025)
145*- नाथन एस्टल बनाम यूएसए द ओवल (2004)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

तालाब में तैरने गए 5 युवकों की डूबने से मौत

मरने वालों में  चार एक ही परिवार केमुंबई। महाराष्ट्र...

मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी चैंपियन

दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना फिर टूटा मुंबई।...

मेरठ: जगदीश मंडप से टीपीनगर तक तीन मीटर चौड़ा होगा मार्ग

चौड़ीकरण में आने वाली दुकानों के मुआवजे पर...